शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

Hamari Haar YA Unki Jeet

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा राज्य सरकारों को केंदीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की नए सिरे से समीक्षा के लिए कहे
जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने सीआरपीएफ पर आरोप लगाया कि वे नक्सलियों का आसान टारगेट बन रहे हैं। राज्य पुलिस के प्रमुख ने कहा है कि हम सीआरपीएफ जवानों को यह नहीं सिखा सकते कि वे कैसे चलें।
डीजीपी विश्व रंजन ने कहा, जिम्मेदारी का क्या अर्थ होता है? इसका अर्थ है कि हम केंद्रीय बलों को जो सुविधाएं दे सकते हैं, वे हम उन्हें देते हैं। जिम्मेदारी का अर्थ है कि हम मिलजुल कर तैनाती करते हैं। लेकिन जिम्मेदारी का यह अर्थ नहीं है कि हम उन्हें यह सिखाएं कि वे उन्हें कैसे चलना है। हम इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते कि सीआरपीएफ पर लगातार घात लगातार हमले क्यों हो रहे हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के ताजा हमले में सीआरपीएफ के 27 जवानों की मौत के बाद केंदीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में केंदीय अर्द्धसैनिक बलों की नए सिरे से तैनाती और उन्हें मजबूत करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

नक्सलियों के तीन कमांडर मारे गए थे : माओवादियों ने स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सीआरपीएफ पर हमले के दौरान नक्सलियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है और सीआरपीएफ की जवाबी गोलीबारी में उनके तीन कमांडर मारे गए हैं। सीपीआई (माओवादी) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मारे गए नक्सलियों में प्लाटून कमांडर बंदू व शंकर और सेक्शन कमांडर रमेश शामिल हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि नारायणपुर हमले के दौरान सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में 15 नक्सली मारे गए थे, जिनके शवों को उनके साथी उठा ले गए थे। नक्सलियों की 'बहादुरी' का गुणगान करते हुए रिलीज में कहा गया है कि नक्सलियों ने न केवल 27 जवानों को मारा, बल्कि उन्होंने आठ एके-47 राइफलें और इतनी ही तादाद में इंसास राइफलें, तीन एसएलआर, दो मोर्टार और दो एलएमजी लूटने में भी कामयाबी पाई है।

और अधिक जानने के लिए क्लिक करे नक्सलवादी 

1 टिप्पणी:

kirpya apne vichar de