'हमने माना कि दिल्ली में रहेंगे, लेकिन खावेंगे क्या ?
साहब अब तो दिल्ली में रहना ही दुस्वार होए जात है, कमबख्त ठंडा अभी से काट खाने को दौड़ रही है ! अब का पूरी रात भूखे पेट कीर्तन करना पड़ेगा ? भूखे पेट कहाँ भजन होत है साहिब !
आप जो भी करिए साहिब मुझे तो नीद नहीं आवत है आजकल रातों में ! चांदर में छेद जो ह्योई गए है ...पुरानी जो हो गई है !
वाह रे मेरे देश कोई तो दूसरों का घर जलाए किसी के घर चुल्हा भी न जल पाए ! अब क्या साहिब मेरे जैसे गरीब चोरी नहीं करेंगे, लुटमारी ना करेंगे तो खावेंगे क्या ? घर का चुल्हा जलाने के लिए पैंसे चाहिए पैंसे ! न कि ईमानदारी !
मुझे तो लागे है कि अब ईमान बेचन का बख्त आ गयिवा तुम भी तयार रही !
आँखों में अमीरी के ख्वाब ! और जेब में फूटी कौड़ी नहीं ! '
*मनीष मेहता !
चित्र- गूगल से !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kirpya apne vichar de